सैमसंग इंडिया की नई सीरीज के नए स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy M20 और M10 को खरीदने का आज यानि 7 फरवरी फिर से मौका है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 को आज दोपहर 12 बजे अमेजॉन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 को पहली बार भारत में ही लांच किया गया है।
Galaxy M20 और
M10 का खासियतों की बात करें तो इन दोनों फोन में आपको वॉटरड्रॉप नॉच वी इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। तो आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच की HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में सैमसंग का ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7870 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 2 जीबी व 3 जीबी रैम वेरियंट और 16 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम10 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल है।
वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा, इसके बदले आपको फेस अनलॉक मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम10 की कीमत की बात करें तो 2GB+16GB की कीमत 7,990 रुपये और 3GB+32GBM वेरियंट की कीमत 8,990 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी एम20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 6.3 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में सैमसंग का ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7904 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरियंट और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम10 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल है।
वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ 15 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम20 की कीमत की बात करें तो 3GB+32GB वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये और 4GB+64GBM वेरियंट की कीमत 12,990 रुपये है। अगली स्लाइड में जानें फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।
Galaxy M सीरीज के फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें जियो की ओर से 198 रुपये व 299 रुपये प्लान के साथ डबल डाटा ऑफर मिलेगा। ग्राहकों को कुल 3,110 रुपये का फायदा होगा। दोनों फोन ऑशियन ब्लू और चारकोल ब्लैक वेरियंट में मिलेंगे