व्यापार

सोना दो साल बाद 30 हजार पार, जाने क्यों है तेजी

gold-loan_30_04_2016सोने की कीमत करीब दो साल बाद एक बार फिर 30 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर निकल गई। शुक्रवार को सोना 310 रुपए की तेजी के साथ 30 हजार 10 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले 13 मई, 2014 को सोने की कीमत 30 हजार रुपए से ऊपर गई थी। दिल्ली में सोने की कीमत 350 रुपए बढ़कर 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। विश्लेषकों के मुताबिक निकट भविष्य में घरेलू और ग्लोबल मार्केट के हालात में बड़े बदलाव की गुंजाइश कम है। ऐसे में आगे भी सोने की कीमत बढ़ने की संभावना है। यह 31 हजार का स्तर छू सकता है।

इन कारणों से आई तेजी

– सिंगापुर में सोने की कीमत बढ़कर 1274.24 डॉलर प्रति औंस हो गई

– घरेलू बाजार में शादी-विवाह का सीजन होने से मांग बढ़ी

– फेड ने ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला टाला, लिहाजा डॉलर कमजोर पड़ा

– दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में चुनौतियों के कारण सोने में निवेश बढ़ा

Related Articles

Back to top button