मनोरंजन
सोनाली बेंद्रे पर फिदा ये पाक क्रिकेटर करना चाहता था किडनैप
![सोनाली बेंद्रे पर फिदा ये पाक क्रिकेटर करना चाहता था किडनैप](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/1-734-696x365.jpg)
बुधवार दोपहर खबर आई कि बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे कैंसर से ग्रस्त हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सोनाली ने अपनी इस बीमारी के बारे में खुलासा किया है। सोनाली ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। सोनाली फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं और कैंसर का इलाज चल रहा है। सोनाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म ‘आग’ से की थी।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/1-734-696x365.jpg)
सोनाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म ‘आग’ से की थी। इस फिल्म में सोनाली के साथ सुपरस्टार गोविंदा नजर आए थे। ये फिल्म नहीं चली। 1996 में सोनाली की फिल्म ‘दिलजले’ आई जिसमें सोनाली का अभिनय लोगों को काफी पंसद आया।
सोनाली बेंद्रे मशहूर राजनेता राज ठाकरे के प्यार में पड़ गई थी। राज ठाकरे भी सोनाली से प्यार कर बैठे। कहा जाता है राज ठाकरे सोनाली के प्यार में इतने पागल थे कि वह सोनाली से शादी करना चाहते थे लेकिन राज पहले से ही शादी शुदा थे। जब यह बात शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को पता चली तो उन्होंने राज ठाकरे को सोनाली से शादी के लिए मना कर दिया।
सोनाली ने 12 नवबंर 2002 को फिल्म डिरेक्टर गोल्डी बहल से शादी कर ली। शादी से पहले सोनाली का सुनील शेट्टी से अफेयर भी चर्चा में रहा। सुनाल शेट्टी एक्शन हीरो थे, उनको स्टाइलिश आइकॉन माना जाता था तो भला कैसे कोई लड़की उनसे प्यार न करती ? सोनाली को भी सुनील से बहुत प्यार हो गया लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।