व्यापार
सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट, यहां जानें खरीद से कब होगा फायदा
दोनों कीमती धातुओं के महंगा होने की उम्मीद लगाए सराफा कारोबारियों को उस वक्त आश्चर्य हुआ जब तीन महीने के भीतर एक बार फिर इनके दाम धड़ाम हो गये।
सोना पांच अक्तूबर को 30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 43,000 रुपये किलो पहुंच गई। इस अवधि की यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।
कारोबारियों का अनुमान कि इससे सराफा कारोबार चमकेगा।
चौक सराफा एसोसिएशन के आदीश कुमार जैन के मुताबिक बुधवार को सोने एवं चांदी का रेट खुला तो कारोबारी दंग रह गये।
चार अक्तूबर को 31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकने वाला सोना 800 रुपये घटकर 30,400 रुपये रह गया। इसी प्रकार चांदी भी 45,100 रुपये प्रति किलो की जगह 43,100 रुपये पहुंच गई।