सोने-चांदी के दामों में आई रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, जल्दी खरीद लें
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बिजनेस तहस-नहस हो रहा है. लेकिन इस बुरे दौर में भी एक अच्छी खबर है जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. सोमवार को फिर बिकवाली के भारी दबाव में सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा तो चांदी में 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई. सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया. वहीं, चांदी 36,640 रुपये प्रति किलो तक लुढ़की.
प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 40,000 रुपये
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के नेशनल सेकेट्ररी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि शेयर बाजार में भारी गिरावट के समय निवेशकों के लिए महंगी धातुएं सोना और चांदी संकटमोचक बन गईं और वे सोना और चांदी बेचकर अपनी नकदी की जरूरतों को पूरा करने लगे. देश के सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता के सोने का भाव पिछले सप्ताह के 42,017 रुपये प्रति 10 ग्राम से 2,022 रुपये टूटकर 39,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
ये हैं चांदी की कीमत
चांदी का भाव शुक्रवार के 43,085 रुपये प्रति किलो से 6,445 रुपये लुढ़ककर 36,640 रुपये प्रति किलो पर आ गया. हालांकि विदेशी बाजार में महंगी धातु में आई रिवकरी के बाद भारतीय वायदा बाजार में भी देर रात सोने-चांदी में थोड़ी रिकवरी दर्ज की गई.
रात 10.23 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 538 रुपये यानी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 39,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था. इससे पहले एमसीएक्स पर सोने का भाव 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा.
वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 3,864 रुपये की गिरावट के साथ 36,223 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 33,756 रुपये प्रति किलो तक लुढ़का. केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण कारोबारी अपने मार्जिन कॉल को पूरा करने के लिए सोने और चांदी में बिकवाली करने लगे जिससे दोनों महंगी धातुओं में भारी गिरावट दर्ज की गई.