ब्रेकिंगराज्य

सोपोर में आतंकियों की फायरिंग, एक बच्ची सहित 4 लोग घायल

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक मकान पर हमला कर दिया, जिसमें एक बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, आतंकवाद के इस बेरहम कृत्य में, आतंकवादियों ने सोपोर के डांगेरपोरा गांव में गोलीबारी की और बच्ची उस्मा जान सहित चार लोगों को घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। सोपोर के डंगेरपोरा में मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया।

सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। अज्ञात बंदूकधारियों ने डांगरपोरा में एक आवासीय घर में घुसकर गोलीबारी की। इस दौरान चार लोग जख्मी हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 7.45 बजे पाकिस्तान सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में छोटे हथियार और मोर्टार दागे। पाक सेना ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में कई चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। दोनों तरफ से गोलाबारी हुई। अभी तक भारतीय खेमे से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button