सोमनाथ भारती करें सर्मपण, हो रही पार्टी की बदनामीः संजय सिंह
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाराणसी: अपनी पत्नी के साथ घरेलु हिंसा और विवाद के मामले में फरार चल रहे आप नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को उनकी अपनी ही पार्टी ने पुलिस के सामने सरेंडर करने की नसीहत दी है। वाराणसी में आज मीडिया से बात करते हुए आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में सोमनाथ भारती को अब भागने के बजाय कानून के सामने आ कर अपना पक्ष रखना चाहिए। लेकिन इस मामले को लेकर संजय सिंह ने केंद्र सरकार की आलोचना भी की। संजय सिंह ने कहा कि इस छोटे से मामले में गृह मंत्रालय एंटी सक्रियता दिखा रहा है जबकि बीजेपी से जुड़े कई बड़े नेताओं और मंत्रियों पर गंभीर आरोप हैं मगर उनके मामले में वह चुप्पी साधे हुए है। वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए आप नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया मिशन की अभी आलोचना की। संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी विदेशों में जा कर वहां की कंपनियों के आगे हाथ फैला रहे हैं उससे देश की साख ख़राब हो रही है। बेहतर होता कि वे अपने देश को ही इतना मजबूत करते कि विदेशी कंपनियां खुद हमारे पास आतीं। फेसबुक के डिजिटल इंडिया कैंपेन पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह ने कहा कि यह एक खतरनाक साजिश है जिसका आने वाले समय में पता चलेगा।
फेसबुक पूरी दुनिया में अपना बिज़नेस बढ़ाने में लगी है और यह सब वह अपने फायदे के लिए कर रही है। साथ ही इस कैंपेन को लेकर संजय सिंह ने फेसबुक के जरिए रिलायंस को भी फायदा पहुचाने का आरोप लगाया। साथ ही संजय सिंह ने आईपीएल में सट्टेबाजी और ललित मोदी प्रकरण को लेकर बीजेपी पर भ्रष्टाचार का लगाया। बीजेपी और पीएम मोदी के चुनावी वादों पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि आज तक केंद्र सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि वे सिर्फ अच्छा भाषण देना जानते हैं और इस मामले में उन्हें दुनिया में कोई नहीं हरा सकता। आप की ख़राब आर्थिक स्थिति पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा ये हमारी पार्टी की ईमानदारी को दिखता है। हमारी पार्टी में ऐसा नहीं है कि चुनाव जीतने के साथ लोग हमारे यहाँ नोटों के सूटकेस लेकर पहुचने लगें। गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर संतों पर हुई बर्बर पुलिस कारवाही की भी आप नेता ने आलोचना की। संजय सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश का पालन कराने में अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने संतों पर लाठीचार्ज किया। साथ ही इस मामले संजय सिंह ने बीजेपी और एसपी पर मिलीभगत कर प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने आरएसएस पर साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने की बात कही। इस मौके पर संजय सिंह ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ सकती है।