चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कप्तान सिंह सोलंकी ने रविवार को हरियाणा के राज्यपाल पद की शपथ ली। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आशुतोष मोहंता ने हरियाणा राज भवन में सोलंकी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सदस्य और पूर्व कॉलेज प्रोफेसर सोलंकी (75) ने जगन्नाथ पहाड़िया की जगह ली जिनका पांच सालों का कार्यकाल शनिवार को पूरा हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दूसरे मंत्री सोलंकी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। नए राज्यपाल हरियाणा में उस विवादास्पद अधिनियम पर गौर कर सकते हैं जिसके तहत राज्य में गरुद्वारा के प्रबंधन के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमिटी (एचएसजीपीसी) का गठन किया गया है।