सोशल साइट : रोक लगने के बाद मजाक बने 500 और 1000 के नोट
गुरुग्राम [ जेएनएन ] । प्रधानमंत्री द्वारा अचानक 500 और 1000 रुपये के नोट पर रोक लगाने के बाद लोगों ने इन नोटों का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर 500 और 1000 के नोटों पर अनेकों प्रकार के चुटकुले बनाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही फोटो के माध्यम से भी इन नोटों का मजाक बनाया जा रहा है। सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्स एप पर लोगों ने इस इस मुद्दे को लेकर हजारों प्रकार के चुटकुले बनाए हैं।
500,1000 के नोट बंदः जानें कौन सा महत्वपूर्ण कदम उठाना भूल गई मोदी सरकार!
कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस काम के लिए अच्छा बता रहा है तो विपक्षी पार्टी के लोग इसे भी राजनीति का हिस्सा बता रहे हैं।
चुटकुलों के माध्यम से कोई पत्नियों पर तंज कस रहा है तो कोई भ्रष्टाचार खत्म होने का भरोसा दिला रहा है। ऐसे ही व्हाट्स एप पर कई लोगों ने तो शादियों और रिश्तेदारों पर भी चुटकुले बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा इस बात की घोषणा करते ही इस प्रकार के चुटकुलों को सिलसिला शुरू हो गया बुधवार को पूरा दिन ऐसे ही यह मुद्दा सोशल साइट्सस पर मजाक बना रहा। लोग भी 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पूरा दिन मजाक बनाते रहे और ठहाके लगाते नजर आए।