स्किन टोनर को इस्तेमाल करने का नया तरीका
घर में पड़े-पड़े कई नए प्रॉडक्ट्स भी एक्सपायर हो जाते हैं जिनको ना चाहते हुए भी फैंकना पड़ता है. इससे पैसों की बहुत बर्बादी होती है लेकिन इनमें से कुछ को घर के दूसरे कामों के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
1-ब्रश वैसे कभी एक्सपायर तो नहीं होते लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल के बाद ब्रश सख्त जरूर हो जाते हैं जो स्किन पर इस्तेमाल करने पर काफी चुभते हैं. लेकिन इन्हें फैंकने की बजाए किसी औऱ काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे इससे की-बोर्ड और अन्य छोटी- मोटी चीजों की साफ सफाई के लिए यूज किया जा सकता है.
2- परफ्यूम अगर आपके किसी काम का नहीं रहा या आप इसे बार-बार लगाकर थक गएहैं तो इसका इस्तेमाल रूम फ्रैशनर और बाथरूम के लिए कर सकते हैं. अपनी पसंद के फूलों को परफ्यूम की बोतल में डालकर कमरे में रख सकते हैं. इस तरह कमरे में परफ्यूम की फ्रेगरैंस फैल जाएगी.
3-चेहरे को साफ करने के लिए फेशियल टोनर का इस्तेमाल किया जाता है. अगर यह एक्सपाइरी हो गया है तो इसे फैंकने की बजाए इससे बाथरूम की टाइलें, शीशा और मेज साफ किया जा सकता है. इस तरह पैसे भी बचेगें और घर भी साफ रहेगा.