मिथ- फेयरनेस क्रीम त्वचा को गोरा बनाती है
सच- अगर आप ऐसा सोचती हैं कि फेयरनेस क्रीम आपको गोरा बनाती हैं तो आप आज तक गलत सोच रही थी। तमाम कंपनी सिर्फ इस बात का दावा मार्केटिंग के लिए करती हैं, जबकि यह सभी क्रीम आपकी त्वचा से पिगमेंटेशन हटाती हैं। ऐसे में हमारी सलाह आपको ये ही रहेगी कि स्कीन की रंगत की चिंता छोड़ खुद में विश्वास बनाए रखें।
मिथ- क्लाउडी डे यानी कि जिस दिन बादल ज्यादा हो, उस दिन हमें सनस्क्रीन की जरूरत नहीं
सच- सनस्क्रीन हमें अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप सिर्फ धूप में निकलने से पहले ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। जिस दिन आसमान में बादल ज्यादा होते है, उस दिन भी सूरज की किरणें हम तक आराम से पहुंचती है। इसलिए खुद की बेहतरी के लिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें।