उत्तराखंडराज्य

स्कूटी-ट्रक की भिड़ंत में महिला की मौत

मृतका स्कूटी सवार से लिफ्ट लेकर हरिद्वार आ रही थी

हरिद्वार(ईएमएस)। सप्तऋषि क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर को स्कूटी व ट्रक की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गयी। जबकि स्कूटी चालक घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्तऋषि क्षेत्र स्थित पावन धाम के समीप स्कूटी और सीमेंट से भरे ट्रक की भिड़ंत हो गयी।

घटना में स्कूटी सवार महिला सहित दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला अनीता नेगी पुत्री गुलाब सिंह नेगी (30) निवासी भनियावाला देहरादून को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया और व्यक्ति किशन लाल पुत्र दिलदास (35) निवासी बंगसारी धनारी उत्तरकाशी हाल निवासी होटल गंगा औजोर शिवमूर्ति के समीप हरिद्वार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक अनिल पुत्र रामपाल निवासी चमारी खेड़ा सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।

घायल किशन लाल के अनुसार वह होटल गंगा औजोर में वेटर हैं और सुबह स्कूटी से ऋषिकेश घूमने गया था। लौटते समय नटराज चौक पर मृतक महिला ने उससे हरिद्वार के लिए लिफ्ट ली थी। वह उसको नहीं जनता हैं, पुलिस ने मृतका के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर महिला के परिजनों को सूचित कर दिया है। महिला के पर्स से साढ़े ग्यारह हजार की नगदी, मंगल सूत्र आदि समान बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button