स्पोर्ट्स

स्कूल टूर्नामेंट में नन्हे द्रविड़ ने लगाया मैच विनिंग शतक, विरोधी टीम को चटाई धूल

बेंगलुरू. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘द वॉल’ के नाम प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) बीटीआर कप अंडर-14 अंतर स्कूल टूर्नामेंट में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. समित ने माल्या अदिति अंतरराष्ट्रीय स्कूल की तरफ से विवेकानंद स्कूल के खिलाफ 150 रन बनाए.स्कूल टूर्नामेंट में नन्हे द्रविड़ ने लगाया मैच विनिंग शतक, विरोधी टीम को चटाई धूल

समित की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को 500 रनों का टार्गेट दिया था. उनकी टीम ने यह मैच 412 रन से जीता. वहीं इस मैच में
भारतीय टीम के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी के बेटे आर्यन ने भी 154 रन बनाए. इसके जवाब में विरोधी टीम 88 रन पर सिमट गई. उनकी टीम ने यह मैच 412 रन से जीता.

वैसे इस मैच में सर्वाधिक रन बनाने का श्रेय पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी के बेटे आर्यन को जाता है. जिन्होंने इस मैच में 154 रन बनाए. वहीं अगर बात करें राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित को तो उन्होंने इससे पहले भी धुआंधार पारी खेल चुके हैं. उन्होंने फ्रैंक एंटनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ टाइगर कप टूर्नामेंट में 125 रन जड़े थे.

Related Articles

Back to top button