स्कूल ने उतारा छात्र का ‘भूत’, कराई गई विशेष तरह की प्रार्थना
एक तरफ तो देश के युवाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ नए नए शोधों के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दूसरी ओर शिक्षण संस्थान ही छात्र छात्राओं को विज्ञान की ओर ले जाने की बजाय खुद अब तक अंधविश्वास के झमेले से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
ऐसा ही अजब मामला शहर के सेंट मैरीज एकेडमी में सामने आया है। छुट्टी नहीं मिलने पर गुस्साए छात्र पर स्कूल कर्मियों ने भूत का साया होने का आरोप जड़ दिया और उसे उतारने के लिए विशेष प्रार्थना भी कराई।
बताया जा रहा है कि स्कूल में अध्ययनरत कक्षा छह का एक छात्र अवकाश की अनुमति लेने के लिए प्रधानाचार्य के कक्ष में पहुंचा था। प्रधानाचार्य ने छात्र को डांट झपटकर अवकाश देने से इंकार कर दिया। इसी बात से आक्रोशित छात्र प्रधानाचार्य कक्ष में पूरी तरह हमलावर हो गया।
धीरे-धीरे यह मामला तेजी से फैल गया। इसके बाद� स्कूल प्रबंधन इस पूरी घटना को अलग रंग देने में जुट गया है। स्कूल की ओर से छात्र की इस हरकत को भूत प्रेत से जोड़ा जा रहा है।
इतना ही नहीं, भूत उतारने के लिए विशेष प्रार्थना भी कराई गई। स्कूल में यह घटना पूरा दिन चर्चा का विषय बनीं रही। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर तारतिस का कहना है कि स्कूल में अध्ययनरत एक छात्र पर भूतप्रेत का साया है।
उसके अभिभावक कुछ समय पहले उसको चर्च भी लेकर आये थे। उनका कहना है कि बुधवार को दुआ पढ़ कर छात्र में छुपे एक औरत के साये को बाहर निकाला गया।