स्कोडा जल्द लॉन्च करने जा रही है नई कार, देखें पहली झलक
स्कोडा मोटर ने अपनी नई स्कोडा कामिक कार के इंटीरियर से पर्दा हटा दिया है। कंपनी द्वारा इस कार में कई शानदार फीचर्स को शामिल करने के अलावा इसके इंटीरियर को भी काफी स्पेसियस बनाया है। आपको बता दें कि स्कोडा ने जेनेवा मोटर शो में इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर किया था। इसके कुछ महीनों बाद कंपनी ने इसके इंटीरियर से पर्दा हटा दिया है।
स्कोडा कामिक चेक ब्रांड की ऐसी दूसरी मॉडल है जिसमें नए इंटीरियर कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में कंपनी द्वारा फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन फीचर दिया गया है, जिसमें ड्राइवर को एक क्विक व्यू वाला राइडिंग अनुभव मिलता है। इसके अलावा इसमें ऑप्शनल वर्चूअल कॉकपिट के तहत इसमें 10.25 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है।
स्कोडा ने इस नई कामिक कार के केबिन को काफी ब्राइट बनाया गया है, जिसके चलते इसके अंदर बैठने पर आपको एक अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस का अनुभव मिलेगा। कार के अंदर कॉपर, रेड या व्हाइट कलर से एक ब्राइट एंबियंस मिलता है। इसमें सीट्स पर फाइल माइक्रोफाइबल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस कार का व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर दिया गया है। सफर के दौरान इसमें पैसेंजर्स के पैरों को आराम देने के लिए पीछे की तरफ 73 मिलीमीटर का स्पेस दिया गया है।
इसके अलावा इस कार बूट वॉल्यूम 400 लीटर का दिया गया है जो कि इसके रियर सीट पर जाकर 1395 लीटर का हो जाता है। इसके अलावा आपको इस कार के अंदर कई बेहतरीन एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। फिलहाल कंपनी द्वारा इस कार को बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी नही मिल पाई है।