राज्य

स्टूडेंट्स ने नहीं रखा फौजी कट, टीचर ने खुद ही काट दिए बाल

मुंबई. स्कूलों में बच्चों को अनुशासन के दायरे में रखने के लिए शिक्षक अक्सर उन्हें ड्रेस व हेयर स्टाइल को लेकर निर्देशित करते हैं। इनका पालन न करने वाले छात्रों पर सख्ती भी बरती जाती है। लेकिन मुंबई में एेसी ही सख्ती के नाम पर एक निजी स्कूल के पीटी टीचर ने 25 बच्चों की हेयर स्टाइल पसंद न आने पर खुद उनके बाल काट दिए। दरअसल, शिक्षक ने बच्चों को फौजी कट रखने को कहा था, जिसे उन्होंने नहीं माना। स्कूल के चपरासी ने इस काम में शिक्षक मिलिंद धनके का साथ दिया। वहीं स्कूल के ट्रस्टी के बेटे गणेश भट्‌टा के कहने पर पीटी शिक्षक द्वारा छात्राें को यह अजीब सजा दिए जाने की बात सामने आई है।
 
– विक्रोली इलाके में स्थिति एक निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल का यह मामला शुक्रवार का है।
– अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
– सभी को शनिवार को कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। करीब 30 अभिभावकों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।
– हालांकि स्कूल के एक अन्य ट्रस्टी ने कहा कि बच्चों में अनुशासन सिखाने के लिए उन्हें बाल छोटे कराने के लिए कहा गया था। ट्रस्टी ने पुलिस की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।
 
छात्रों ने कहा, हमें कैंची से चोटें आईं
– पीटी शिक्षक मिलिंद धनके ने स्कूल के बच्चों को पहले फौजी कट बाल कटाने को कहा, लेकिन जब बच्चों ने बाल छोटे नहीं कराए तो टीचर ने स्कूल के चपरासी की मदद से खुद 25 बच्चों के बाल बेढंग तरीके से काट दिए। जिन बच्चों के बाल काटे गए हैं, वे कक्षा पांच से नौ के छात्र हैं।
– स्टूडेंट्स का कहना है कि बाल काटने के दौरान उन्हें कैंची से चोटे आईं। इसके साथ ही जब हम दोबारा क्लास में गए तो हमें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई।
 
इनका कहना
अभिभावकों की शिकायत पर मामले में स्कूल ट्रस्टी के बेटे गणेश भट्टा, चपरासी व शिक्षक मिलिंद धनके को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में धनके ने बताया कि गणेश भट्टा के आदेश पर ही बच्चों के बाल काटे गए हैं।
-सचिन पाटील, पुलिस उपायुक्त

Related Articles

Back to top button