
बॉलीवुड सिंगर तोशी दिल्ली में अपनी एल्बम ‘अर्जियां’ का प्रमोशन करने आए हुए थे इस दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते समय वो गिर गए। खैर किसी भी आदमी के साथ ऐसा होता सकता है। मगर ये मामला सेलिब्रिटीज का था इसलिए जब स्टेज पर जब हजारों कैमरे उनका वीडियो बना रहे हों तो खुद को संभालना कहीं ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..
बताया जा रहा है कि तोशी उस वक्त एल्कोहल के नशे में भी थे। ऐसे में अचानक उनका पैर फिसल गया और वो खुद को संभाल नहीं पाए और गिर पड़े। इस पूरे वाकया को कई कैमरों में भी कैद कर लिया गया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।