इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में रिहाना ने कंपनी पर घरेलू हिंसा पीड़ितों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘बात मेरी निजी भावना की नहीं है…लेकिन वे तमाम महिलाएं, बच्चे और पुरुष जो घरेलू हिंसा के पीड़ित हैं, खासकर जो अभी तक इससे उबर नहीं पाए, उनका मजाक उड़ाया गया है। स्नैपचैट को शर्म आनी चाहिए।’ रिहाना की नाराजगी जताने के बाद कंपनी ने माफी मांगते हुए उस गेम को अपने ऐप से हटा लिया है।
क्यों जुड़ा रिहाना और क्रिस ब्राउन का नाम
साल 2009 में गायक क्रिस ब्राउन को रिहाना को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। रिहाना अपने एक इंटरव्यू में यह भी खुलासा कर चुकी हैं कि उनके पिता भी उनकी मां को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
रिहाना के फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर स्नैपचैट की आलोचना की है-