फीचर्डराष्ट्रीय

स्पाइसजेट के टिकटों का महासेल, 599 रुपये में टिकट

spicejet_newमुंबई : घरेलू किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने दो सप्ताह के भीतर चौथी सेल लांच करते हुये चार लाख टिकटें ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर बिक्री के लिए रखी हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 599 रुपये है। कंपनी ने बताया कि सेल शरू हो चुकी है और यह 13 फरवरी तक जारी रहेगी, जबकि इसके तहत 01 जुलाई से 24 अक्टूबर तक की उड़ानों के लिए टिकटें खरीदी जा सकती हैं। चार लाख टिकटों में से घरेलू उड़ानों की एक लाख टिकटें 599 रुपये की कुल कीमत पर उपलब्ध होंगी, जबकि अन्य टिकटें भी रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी। ऑफर के तहत हैदराबाद-विजयवाड़ा, दिल्ली-देहरादून, गुवाहाटी-कोलकाता, अहमदाबाद-मुंबई और बंगलुरु-हैदराबाद रूट की उड़ानें शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में दिल्ली-काठमांडू रूट पर न्यूनतम 3499 रुपये की कुल कीमत पर टिकटे उपलब्ध हैं, जबकि अन्य रूटों पर भी सस्ती टिकट खरीदी जा सकती है। कंपनी के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कोलंबो और काबुल जाने वाली उड़ानों के अलावा दुबई-अहमदाबाद-दुबई रूट को सेल से अलग रखा गया है।

Related Articles

Back to top button