स्पाइसजेट टाइगरएयर में समझौता
हैदराबाद (एजेंसी)। देश की किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट और सिंगापुर की सबसे बड़ी किफायती विमानन कंपनी टाइगरएयर के बीच तीन साल का अंतरलाइन समझौता हुआ है। इस समझौते से दोनों विमानन कंपनियों द्वारा संचालित की जाने वाली उड़ानों में बेहतर संपर्क स्थापित होगा। स्पाइसजेट द्वारा सोमवार को जारी बयान के मुताबिक देश में किफायती विमानन कंपनी द्वारा इस तरह का यह पहला समझौता है। समझौते के तहत छह जनवरी 2०14 से देश के 14 शहरों से स्पाइसजेट की उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों का हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के जरिए टाइगरएयर की सिंगापुर जाने वाली उड़ानों के साथ निर्बाध संपर्क स्थापित हो जाएगा। 14 शहरों में शामिल हैं अहमदाबाद भोपाल चेन्नई कोलकाता कोयम्बटूर दिल्ली पणजी इंदौर मंगलोर मदुरै पुणे बेंगलुरू तिरुपति और विशाखापत्तनम। समझौते के तहत शुरुआती किराया प्रचार के तौर पर एक ओर का 4 699 रुपये न्यूनतम रखा गया है जबकि शुरुआती वापसी किराया 9 998 रुपये न्यूनतम रखा गया है।