टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

‘स्पीड ब्रेकर’ पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कहा ‘एक्सपायरी बाबू’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनको स्पीड ब्रेकर कहे जाने के कमेंट पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपायरी बाबू हैं. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह एक्सपायरी बाबू हैं और उनकी सरकार भी कुछ दिन के बाद एक्सपायर होने वाली है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम ने सिलीगुड़ी में कहा था कि टीएमसी ने कोई काम नहीं किया है लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आपने 5 साल में किया क्या है.

इसके अलावा आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी में भाषण देते हुए कहा था कि पीएसी टीएमसी कोई काम नहीं किया है. इसका जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने 5 साल में किया किया मैं बताती हूं कि आपने सिर्फ झूठ बोला कुछ बिहार जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला. इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार ने लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किए हैं इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके शासन में बंगाल में किसानों की आय को 3 गुना वृद्धि मिली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाने के साथ-साथ ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें टीवी पर या जनसभा में खुली बहस करने की चुनौती दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह मोदी नहीं है, वह झूठ नहीं बोलती इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यों को लेकर झूठ बोला है.

Related Articles

Back to top button