स्पोर्ट्स

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में निलंबित हुआ पाकिस्तान का यह खिलाडी

नई दिल्ली: पीसीबी ने सट्टेबाजी के आरोप में पाकिस्तानी खिलाडी मोहम्मद नवाज को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं नवाज़ पर दो हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया है. पीसीबी ने अपने बयान में कहा है कि, नवाज को दो महीनों के लिए निलंबित किया गया है, उन पर यह प्रतिबंध 16 मई से लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में निलंबित हुआ पाकिस्तान का यह खिलाडी

पीसीबी ने मीडिया से कहा है कि नवाज को बोर्ड ने भ्रष्टाचार रोधी नियम के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाया हैं. वही नवाज ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है. उसके बाद बोर्ड ने  कहा कि, नवाज़ ने सही समय पर सट्टेबाज द्वारा किए गए संपर्क की जानकारी सर्तकता और सुरक्षा विभाग को नहीं दी. निलंबन के दौरान नवाज पीसीबी के राष्ट्रीय अनुबंध से भी बाहर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: सचिन ने खरीदी कबड्डी टीम

नवाज़ पाकिस्तान के दूसरे ऐसे खिलाडी  है जिन्हे पीसीबी ने निलंबित किया है. इनसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को पीसीबी ने सट्टेबाजी के आरोप 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया था और उन पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया था.

Related Articles

Back to top button