गैजेट्सटेक्नोलॉजी

स्मार्टवॉच खरीदते वक्त इन फीचर्स को करेंगे चेक, तो फायदे में रहेंगे

मुंबई: देश में धीरे-धीरे लोग तकनीकी गैजेट्स को अपना रहे हैं. वर्तमान समय में स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच का चलन भी काफी बढ़ गया है. चाहें युवा हों या बुजुर्ग हर कोई स्मार्टवॉच पहने नजर आ रहे हैं. तमाम कंपनियां भी अलग-अलग फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच पेश कर रही हैं, जिनसे आप हेल्थ को मॉनिटर कर सकते हैं. अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए, ताकि आप कम कीमत में बेहतर प्रोडक्ट चुन पाएं. चलिए इन टिप्स पर एक नजर डाल लेते हैं.

एडवांस फीचर्स जरूर चेक करें
वर्तमान समय में स्मार्टवॉच कई शानदार फीचर्स के साथ मिल रही हैं. इनके जरिए आप हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और अपनी डेली एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप सोते वक्त भी इसे पहनकर अपनी स्लीपिंग साइकिल को मॉनिटर कर सकते हैं. इसलिए स्मार्टवॉच खरीदने से पहले एडवांस फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें.

स्मार्टफोन से हो कनेक्ट
अच्छी स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती हैं और आप उनके जरिए अपनी कॉल और मैसेज को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा आप उससे म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं. अगर आपका बजट अच्छा है तो फिर आप शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदें.

वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच बेहतर
कई बार स्मार्टवॉच पहने होते हैं और वे स्विमिंग पूल में छलांग लगा देते हैं. ऐसे में स्मार्टवॉच खराब होने का डर रहता है. इसलिए वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच खरीदनी चाहिए. इससे आप बेफिक्र होकर कोई भी काम कर सकते हैं. गर्मियों में पसीना आने से भी ऐसी स्मार्टवॉच पर कोई असर नहीं पड़ता.

अत्यधिक इस्तेमाल भी खतरनाक
कई लोग दिन-रात स्मार्टवॉच पहने रहते हैं, जो आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है. स्मार्टवॉच से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन सिरदर्द का कारण बन सकती हैं. इसके अलावा बार-बार स्मार्टवॉच को नहीं देखना चाहिए. इससे आप अपने काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे. स्मार्टवॉच को एक लिमिट में इस्तेमाल करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button