स्पोर्ट्स

स्मिथ के शतक के साथ ही ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड एशेज टेस्ट ड्रॉ

एलेस्टेयर कुक रहे मैन ऑफ द मैच

मेलबर्न :  ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के चौथे क्रिकेट टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मैच ड्रॉ करा दिया। पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने खेल समाप्त होने के समय तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 263 रन बना लिए थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 491 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन मैचों को जीतकर ये सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। स्मिथ ने 102 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली जबकि वॉर्नर ने 86 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 27 और उस्मान ख्वाजा ने 11 रन बनाये। शॉन मार्श 4 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। मिचेल मार्श 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में 244 रन की नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक को मैन ऑफ द मैच का ईनाम दिया गया।

स्मिथ ने 161 गेंदों में अपना शतक पूरा किया यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है इसी के साथ वह सबसे तेज 23 शतक पूरे करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 110वीं पारी में 23 वां शतक लगाया। इसी के साथ स्मिथ इस साल टेस्ट प्रारुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। साल 2017 में उन्होंने 76.76 के औसत से कुल 1305 रन बनाए। उन्होंने लगातार मेलबर्न टेस्ट में चौथी बार शतक लगाया और वह ऐसा करने के साथ ही महान बल्लेबाज रहे डोनाल्ड ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हो गए। स्मिथ ने इस साल का अपना छठा टेस्ट शतक लगाया और साथ ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रेकॉर्ड की भी बराबरी की है।

Related Articles

Back to top button