ज्ञान भंडार

स्मृति ईरानी का बड़ा हमला, कहा- पैसे के दम पर चुनाव जीतते राहुल गांधी

यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अमेठी व रायबरेली के तिलोई विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला। कहा कि पैसे की गंगा बहाकर राहुल गांधी चुनाव जीतते हैं।

राहुल के गरीबों के घर जाकर रोटी खाने पर भी कटाक्ष किया। कहा कि भारतीय संस्कृति में ये नहीं है कि किसी गरीब के घर जाकर रोटी खाओ, बल्कि स्वयं रोटी लेकर जाया जाता है। अखिलेश यादव पीएम नरेंद्र मोदी को मां गंगा मइया की कसम खाने की बात कहते हैं। पर वे स्वयं कसम खाएं और बताएं कि हर घर को बिजली मिली क्या।

‘राहुल गांधी ने किसानों की जमीन हड़पने का काम किया’

ईरानी ने कहा कि दो-तीन दिन से एक अंग्रेजी चैनल में खबर आ रही है कि कर्नाटक का एक नेता इस बात के लिए विख्यात है कि उसे पैसा दे दो, कांग्रेस की सरकार में चाहे जो काम करा लो।जब कर्नाटक के इस नेता के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा तो वहां मिले एक कागज पर लिखा था कि यह पैसा आरजी (राहुल गांधी) को जाता है। स्मृति ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर अमेठी से प्रोजेक्ट हटाने का आरोप लगाने वाले राहुल ने कारखाने लगाने के नाम पर अमेठी के किसानों की जमीन हड़पने का काम किया।

राहुल जिन प्रोजेक्ट को हटाए जाने की बात करते हैं वे धरातल पर नहीं, सिर्फ कागजों पर थे। अमेठी के सपा प्रत्याशी गायत्री प्रजापति पर खनन घोटाले का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें बचाकर अखिलेश ने भी साबित किया कि वे कितने साफ-सुथरे हैं।

साइकिल कारखाना लगाने के नाम पर जमीन हड़पी

केंद्रीय कपड़ा मत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर अमेठी से फूड पार्क हटाने का आरोप लगाते हैं। मोदी पर आरोप मढ़ने के पहले राहुल को तथ्यों का अध्ययन करना चाहिए।राहुल जिस फूड पार्क को हटाने का आरोप लगा रहे हैं वहां उनकी ही संप्रग सरकार ने पावर प्लांट स्थापना को स्वीकृति नहीं दी थी। स्मृति ने राहुल गांधी पर सम्राट साइकिल कारखाना लगाने के नाम पर अमेठी के किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया।

राहुल की खाट सभा पर तंज कसते हुए स्मृति ने कहा कि कभी अपनी अमेठी के किसानों से भी मिल लें। हकीकत समझ आ जाएगी। स्मृति ने अमेठी के सपा प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हजारों करोड़ के खनन घपले का आरोप लगाया। कहा कि गायत्री पर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद उनका बचाव करके अखिलेश यादव ने भी साबित कर दिया कि वे कितने साफ सुथरे हैं।

स्मृति ने अखिलेश पर गायत्री के साथ मंच साझा नहीं करने पर भी तंज कसा। कहा यदि आपको गायत्री का साथ नहीं पसंद तो अमेठी वालों को सपा नहीं पसंद।

Related Articles

Back to top button