

युगलपीठ ने याचिका की त्रुटियां दूर करने निर्देश देते स्वयं संज्ञान लेते सुनवाई शुरू की है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के भिलाई से पूर्व विधायक बदरूद्दीन कुरैशी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर यह मुद्दा उठाने के पहले राष्ट्रपति को पत्र भेजकर मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांडिंग में महात्मा गांधी अपमान का आरोप लगाते इस पर रोक लगाने की अपील की है। याचिका में बताया गया है कि स्वच्छता मिशन के तहत पूरे देश ने बनाए जा रहे शौचालयों तथा रखे जा रहे डस्टबिनों में बापू के चश्मे के लोगो का धडल्ले से उपयोग किया जा रहा है। कई जगह गांधी जी के केरीकेचर भी बनाए गए हैं। यह पूरी तरह अनुचित है।