उत्तर प्रदेश

स्वाती सिंह ने किया दस्त नियंत्रण पखवाडे़ का शुभारम्भ

लखनऊ। प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मातृ एवं शिशु कल्याण, परिवार कल्याण स्वाती सिंह ने बुधवार को बीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय गोलागंज लखनऊ में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में दस्त रोगों से बचाव हेतु दस्त नियत्रंण पखवाड़े का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सालयों, सामु0 स्वा0 केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों उपकेन्द्रो एवं आंगनबाडी केन्द्रो पर, जन समुदाय में घर-घर जाकर ओ0आर0एस0 घोल तथा जिंक के प्रयोग को बढावा देने के लिए ओ0आर0एस0 एवं जिंक के उपयोग एवं वितरण किया जाये।  उन्होंने कहा कि पखवारे में आशायें घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों  वाले घरों में ओ0आर0एस0 तथा जिंक का वितरण करें तथा ओ0आर0एस0 के प्रयोग तथा उसको तैयार करने की विधि का प्रदर्शन कर लोगों को बतायें, इसके अलावा शत-प्रतिशत शौचालय का प्रयोग करे खाने से पहले तथा शौच के बाद हाथ धोने तथा व्यक्तिगत व सामाजिक स्वच्छता पर प्रकाश डाला। उन्होने वर्ष 2017-18 को दस्त रोगो से जीरो मृत्यु करने के निर्देश सम्बन्घित अधिकारियों  को दिये।
     इस अवसर पर महानिदेशक परिवार कल्याण डा नीना गुप्ता ने कहा कि पखवारा पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है सभी जनपदों में ओ0आर0एस0 तथा जिंक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है विगत वर्ष की उपलब्धियों की अपेक्षा इस वर्ष अधिक उपलब्धि प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के घरों में ओ0आर0एस0 की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर निदेशक मातृ एवं शिशु कल्याण डा0 सुरेश चन्द्रा, निदेशक सी0एम0एस0डी0 डा0 रूकुम केश, महाप्रबन्धक चाईल्ड हेल्थ डा0 अनिल वर्मा, सयुंक्त निदेशक चाईल्ड हेल्थ डा0संजय सहवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0 एस0 बाजपेयी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण  डा0 एम0 के0 सिंह, सहित यूनिसेफ एवं चाईल्ड केयर के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button