स्वास्थ्य मंत्री ने चतुर्वेदी की बर्खास्तगी को सही ठहराया
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को हटाए जाने को गुरुवार को सही ठहराते हुए कहा कि वह इस पद के योग्य नहीं हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि वह एम्स में जिस पद पर थे, वह उसके लिए कतई योग्य नहीं थे। हमें सूचित किया गया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग की मंजूरी के बिना, किसी को भी कहीं भी सीवीओ पद नहीं सौंपा जा सकता। व्हिस्लब्लोअर के रूप में जाने जाने वाले चतुर्वेदी को अचानक हटाए जाने के संबंध में संवाददताओं द्वारा सवाल किए जाने पर हर्षवर्धन ने कहा कि यह हमारे संज्ञान में लाया गया। हमने उसका संज्ञान लिया और उन्हें पद से हटा दिया। चतुर्वेदी को कल पद से हटाया गया था और स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया था। उनके पद की जिम्मेदारी संयुक्त सचिव तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सीवीओ को सौंपी गयी है। हरियाणा कैडर के वर्ष 2002 के वन सेवा अधिकारी चतुर्वेदी का कार्यकाल चार साल के लिए तय था और यह जून 2016 तक था।