लखनऊ

स्वास्थ्य रहकर और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर देश को दुनिया में नम्बर वन बनाया जा सकता है


स्वास्थ्य शिविर में गरीब और बेसहारा लोगों को वितरित की गयी, मुफ्त दवाएं सभी लोगों को फ्री कैम्प का लाभ उठाना चाहिए।
लखनऊ : राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान मुख्य अतिथि की हैसियत से विनायक ग्रामोद्योग संस्थान, लखनऊ द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। प्रोग्राम के आयोजक (अध्यक्ष) शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के कार्यक्रम के आगमन पर आभार व्यक्त किया और महोदय को पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व साल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर किया और कहा कि ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप में सराहनीय कार्य है, मैं स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में आकर अपने-आपको बहुत ही गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ।

शिविर में गरीब और बेसहारा लोगों को मुफ्त दवा वितरित की और लोगों को प्रेरित किया कि विभिन्न तरह के आयोजित शिविरों का लाभ उठाकर अपने-अपने रोगों का उपचार करवाना चाहिए। हमें प्रदेश में स्वास्थ्य शिविरों को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे जरूरतमन्दों को इसका लाभ मिले, और मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज हो सकेगा। हम अपने और अपने सम्बन्धियों (मरीजों) को स्वास्य शिविरों में इलाज कराये, और निःशुल्क चिकित्सा का लाभ उठाये। मुख्य अतिथि हाफिज उस्मान ने कहा कि खि़दमते ख़ल्क से बड़ी कोई सेवा नहीं, हर मजहब इंसानियत, मानव सेवा का संदेश देता है, उन्होंने आह्वान किया कि गरीब, बेसहारा, रोगियों की दिल से सेवा की जाये। मुख्य अतिथि ने शिविर प्रबन्ध की प्रशंसा करते हुए, रोगियों को सैदव अच्छी सेवा दिलाने का संकल्प दिलवाया और आह्वान किया कि हमें सदैव नशा मुक्त (खैनी, पान मसाला तम्बाकू युक्त एवं सिगरेट, बीडी व अन्य धुआंरहित तम्बाकू) होना है, यह स्वास्थ्य के लिए बेहद ही खतरनाक है, और इससे गंभीर बीमारियाॅ होने की लगातार संभावनाएं बनी रहती है, इसलिए सबको नशा मुक्त होना चाहिए, और हर नागरिक अपने स्वास्थ्य को ठीक कर एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर देश को दुनिया के नक्शे में नम्बर वन बना सकते हैं।

प्रोग्राम के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान का कार्यक्रम में आने पर हार्दिक अभिनन्दन करते हुए, आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्रीमती रीमा मल्होत्रा सचिव, श्री सतीश त्रिपाठी, पीके बोस, डाॅ. बीडी तिवारी, आनन्द नारायण जी महराज, कासिम प्रसाद, अमरनाथ सिंह, विकास बाजपेयी, वीरेन्द्र मिश्रा व मैरामेडिकल स्टाप तथा डाॅक्टर भारी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि हाफिज उस्मान ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारिता में सराहनीय कार्य के लिए पत्रकार बन्धुओं को प्रशस्ति-पत्र व साल देकर सम्मानित किया, उनमें से कुछ व्यक्तियों के नाम इस प्रकार है, हनीफ वारसी, एहरार, गुफरान नासिम, जिलानी, सुनील सिंह, नरेश शर्मा, नीरज मिश्रा, संतोष पाण्डेय, आशीष सिंह, अखिलेश पाण्डेय, रविगुप्ता, पंकज पाण्डेय, अजयपाल, राजीव पाण्डेय, अनूप, हरविन्दर चैधरी, समीर भटनागर, विकास वाजपेयी, संजय शुक्ला व अन्य सैकड़ों की सख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button