उत्तर प्रदेशफीचर्ड

स्विटजरलैंड की युवती को बागपत के युवक से हुआ प्यार, शादी सर्टिफिकेट के लिए डीएम, एसएसपी कार्यालय के लगा रही चक्कर, विदेश मंत्री से शिकायत


बागपत : जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी बात नहीं सुने जाने के बाद यूक्रेन की रहने वाली वेरोनिका ने ट्वीट कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पीएमओ से मदद मांगी है. वेरोनिका ने कहा है कि वह एम्बैसी से एनओसी लेकर भी गई, लेकिन डीएम ने उसे मानने से इनकार कर दिया। विदेशी युवती वेरोनिका खलेबोवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी से भी इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार लगाई है। कपल ने बागपत के डीएम के स्टेनो पर रिश्वत मांगने और जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वेरोनिका की प्रेम कहानी यूं शुरू हुई जब बागपत के अक्षत रूसी भाषा सीखने रूस गया था, वहीं उसकी मुलाकात टूरिस्ट स्टूडेंट वेरोनिका से हुई।

वेरोनिका और अक्षत की मुलाकात प्यार में बदल गई, प्यार इतना गहरा कि दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसम खाई और हिंदुस्तान आकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने की ठान ली। दोनों विमान से हिंदुस्तान पहुंचे, वहां से बागपत आए। वेरोनिका ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत बागपत एडीएम कोर्ट में शादी के लिए अर्जी दी। लेकिन बागपत के अधिकारी उन्हें पिछले एक महीने से चक्कर कटवा रहे हैं, अब तो वेरोनिका के वीजा की डेट भी एक्सपायर हो रहा है। डीएम और प्रशासनिक अधिकारी उसकी सुनने को तैयार नहीं हैं। वेरोनिका का वीजा आज एक्सपायर हो रहा है।

Related Articles

Back to top button