अन्तर्राष्ट्रीय

स्‍काइडाइविंग कर बनाया कीर्तिमान 101 वर्ष की आयु में

लंदन : यह खबर सौ फीसदी सच्ची है कि ब्रिटेन के एक 101 साल के बुजुर्ग ने स्‍काइडाइविंग का साहस किया और इसमें वे  सफल भी रहे .15,000 फीट ऊपर से छलांग लगाकर इस पूर्व ब्रिटिश सैनिक ने इतिहास रच दिया और रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. दरअसल ब्रिटिश आर्म्ड फोर्सेज के लिए धन जुटाने के लिए 101 वर्ष के बुजुर्ग वर्दुन हायस ने यह कारनामा दिखाकर 1,000 पाउंड कमाने का लक्ष्य हासिल किया.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पति-पत्नी और पांच 5 बच्चो की जलाकर हुई मौत

स्‍काइडाइविंग कर बनाया कीर्तिमान 101 वर्ष की आयु में

उल्लेखनीय है कि द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले इस सैनिक ने गत वर्ष अपना 100 वां जन्म दिन बनाया और साथ ही स्काईडाइव में अपनी पहली छलांग के साथ कीर्तिमान बना लिया.इस बारे में ‘वर्दुन ने कहा कि 90 साल की उम्र में ही उनका सपना था कि वे स्‍काईडाइविंग करें लेकिन उस वक्‍त उनकी पत्‍नी ने रोक दिया था.उन्होंने कहा सुंदर, मैं कल इसे फिर से करुंगा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, 25 लोगों की हुई मौत, संसद के डिप्टी चेयरमैन हैदरी हुए घायल

बता दें कि इसके पहले इतनी ऊंचाई से स्काईडाइव करने का रिकॉर्ड 101 साल 3 दिन की उम्र वाले कनाडाई बुजुर्ग के नाम दर्ज था और वर्दुन्‍ हायस की उम्र 101 साल 37 दिन है.कई लोग उनसे सवाल करते हैं कि वे इतने दिनों तक कैसे जीवित है तो उनका जवाब रहता है बस सांस लेते रहो.

Related Articles

Back to top button