स्कूल में पढ़ना है, तो कसम खाओ नहीं बनाओगे सोशल नेटवर्क
चेन्नई। आज के दौर में शिक्षा और डिजिटल इंडिया जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिये अन्य इनोवेशन के लिए इंटरनेट तक लोगों की पहुंच मुहैया कराने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। सोशल नेटवर्किंग आज लाखों लोगों की जिंदगी का अभिन्न अंग बन गई है।
मगर, चेन्नई के एक स्कूल में एडमिशन हासिल करने के लिए अजीब शर्त रखी गई है। यहां दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को फार्म भरकर लिखित में देना होगा कि वे सोशल मीडिया में नहीं जुड़े हैं।
ऐसा लगता है कि चेन्नई का एक स्कूल चाहता ही नहीं है कि उसके बच्चो सोशलाइट बनें। एक टि्वटर यूजर ने स्कूल के इस घोषणा पत्र की तस्वीर पोस्ट कर इस बहस को हवा दे दी है।
श्रीमती सुंदरावेली मेमोरियल स्कूल की ओर से ‘फेसबुक एंड अदर सोशल नेटवर्किंग साइट्स’ के नाम वाला घोषणा पत्र पांचवीं और छठवीं कक्षा के बच्चों को दिया गया है। इसमें कहा गया है कि बच्चे लिखित में दें कि उनका किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट में कोई अकाउंट नहीं है।
इसके साथ ही उन्हें यह भी शपथ लेनी होगी कि वे किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट में कोई अकाउंट नहीं खोलेंगे। स्कूल ने भी इस बात की पुष्टि की है, लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया है।