एजेंसी/ लखनऊ। मुख्तार अंसारी के सपा में शामिल होने और उसके दो दिन बाद ही स्वामी प्रसाद मौर्य के बसपा से रिश्ते खत्म करने को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत में घमासान जारी है। अब ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन जो कयास लगाए जा रहे हैं उसके मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य भी सपा का दामन सकते हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य की तारीफ की है और कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अच्छे इंसान और एक मजबूत नेता हैं। मुख्तार अंसारी की पार्टी का सपा में विलय होने को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ‘इससे बडा फैसला ये है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा छोड़कर आ गए हैं’। वहीं सपा प्रवक्ता का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी नेता जी के करीबी रहे हैं।
और राजनीति में किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस बयान से साफ है कि समाजवादी पार्टी बाहें पसारकर स्वामी प्रसाद मौर्या का स्वागत करने में जुटी है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य अगर सपा में शामिल होते हैं तो उन्हें मंत्रीपद भी मिलेगा।