फीचर्डराष्ट्रीय

हंदवाड़ा एनकाउंटर में सेना के 3 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
fr1श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों को सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुपवाड़ा में चल रहे एक दूसरे एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। घने जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद गत रविवार शाम से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों और सेना के जवानों के बीच फिलहाल मुठभेड़ जारी है। आफको बता दें कि कि गत रविवार को पहले दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया विभाग से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने पुलवामा के त्राल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान वहां छुपे आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान बर्मी तथा आदिल पठान के रूप में हुई है। मारे गए दोनों आतंकवादी जेईएम के सदस्य हैं।

Related Articles

Back to top button