उत्तर प्रदेश

हत्या का खुलासा न होने पर ग्रामीणों का थाने पर हंगामा

सिंभावली: तीन दिन पूर्व मजदूरी करने गये युवक का शव अगले दिन सुबह हो रजवाहे में पड़ा मिला। मृतक के शव चोट के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस ने अज्ञातों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। तीन दिन बीतने के बाद भी मजदूर के हत्यारों का काई सुराग नहीं लगने पर परिजनों व ग्रामीणों ने एकत्र होकर थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और मृतक के हत्यारों का पता लगाकर गिफ्तार करने की मांग की है। थाना सिंभावली के ग्राम खुड़लिया निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ राहुल मेहनत मजदूरी का कार्य करता था और पिछले कई दिनों से थाना क्षेत्र के हरोड़ा रोड़ निवासी सेंसर पाल के घर पर सुरेंद्र अपने भाई सुरेश के साथ टाइल लगाने का कार्य कर रहा था। तीन दिन पूर्व सुरेंद्र कार्य से कुछ समय पहले घर को चला गया था, लेकिन वह घर पर नहीं पहुंचा जिस पर परिजनों ने उसको तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

सुबह होने पर ग्राम के रजवाहे मे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त सुरेंद्र के रूप में की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बताया गया है कि मृतक के शरीर चोट के निशान थे जिस पर परिजनों ेन हत्या की आशंका जताई थी। तीन दिन बीतने के बाद हत्यारों का पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लगा पाने पर ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने एकत्र होकर थाना सिंभावली पहुंचकर घेराव व हंगामा किया। परिजनों ने मृतक के हत्यारों का पता लगाकर शीघ्र गिफ्तार करने की मांग की है। थाना प्रभारी जेएस पुंडीर द्वारा शीघ्र हत्यारों का पता लगाकर गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण वापस लौट गये।

Related Articles

Back to top button