हरिद्वार (ईएमएस)।आने वाले दिनों में 15 फरवरी को देवभूमि में मतदान होगा,इसके लिए देश के दो बड़ी सियासी पार्टी के प्रमुख नेता उत्तराखड़ में रैलियां कर रहे है। रविवार को जहां श्रीनगर में पीएम मोदी ने रैली की तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रुड़की से हरिद्वार तक 75 किलोमीटर का रोड शो रविवार को शुरू किया। इस रोड शो के दौरान राहुल 10 विधानसभा में जाकर लोगों से वोट मांगेगे। राहुल ने एक बजे रुड़की के चुडियाल से रोड शो शुरू किया और शाम करीब 4 बजे हरिद्वार पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री हरीश रावत उनका स्वागत करेंगे।
रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री प्यार से बात नहीं करते हैं और संसद में उन्होंने मनमोहन सिंह को जो कहा वह उचित नहीं है।कांग्रेस के बागियों को भाजपा का टिकट देने पर पर भी साधा निशाना का कहा, कांग्रेस ने जिन्हें निकाल दिया बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया। राहुल ने पार्टी से बाहर हुए नेताओं की तुलना कचरे से करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने जिस भ्रष्टचारी कचरे को पार्टी से निकाला,उसी भ्रष्टाचारी कचरे को पीएम मोदी ने गले लगा लिया है।
राहुल ने कहा कि मैनें हरीश रावत को कहा था कि वह भ्रष्ट लोगों पर दवाब बनाए और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग भी मेरे रोड शो में आए हैं। इस रोड शो के दौरान राहुल गंगा के भी दर्शन करेंगे। हरिद्वार शहर में रोड शो के बाद राहुल गांधी हर की पौड़ी से भी वोट की अपील करेंगे। रोड शो में शामिल होने के लिए 5 हजार से ज्यादा बाइकर्स और 150 से ज्यादा ढोल का इंतजाम किया गया है।