दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन भवन में आयोजित किए गए एक समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारियों से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने इस दौरान अफसरों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया और किसानों व गरीबों के बीच काम करने की बात कही। मोदी ने कहा कि आप देश का भविष्य बदल सकते हैं और इसके लिए खूब पसीना बहाने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पत्थर पर भविष्य की लकीरें बनाने की कोशिश कर रहा हूं। प्रधानमंत्री ने बैच को मोदी मंत्र देते हुए कहा कि हमें अपने काम को उत्साह, प्रेरणा और ईमानदारी से करने की जरूरत है।मोदी ने कहा कि सपना और परंपरा से टकराव से संघर्ष पैदा होता है। हमारे काम हमारी सोच पर आधारित होना चाहिए। आप सब देश के कुछ करना चाहते हैं, लेकिन संघर्ष में अटक जाते हैं। अब आप अफसर बनकर नई जिम्मेदारियों को उठाने के लिए तैयार है। इसलिए आपकी ऐसी सोच होनी चाहिए कि आपको खुद को साबित करना है।