हमें ऐसा भारत बनाना है जहां हर कोई कहे भारत माता की जय- भागवत
एजेन्सी/ लखनऊ। भारत माता की जय के नारे को लेकर हाल ही में जबरदस्त बवाला खड़ा हुआ था। ऐआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर मोहन भागवत मेरे गले पर चाकू भी रख दें तो भी मैं भारत माता की जय नहीं कहुंगा।
लेकिन ओवैसी के उस बयान के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लखनऊ में अहम बयान दिया, उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरी दुनिया भारत माता की जय कहे। लखनऊ के दो दिवसीय दौर पर आये भागवत ने किसान संघ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है कि दुनिया खुद भारत माता की जय बोले। भागवत ने कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो कि किसी पर यह थोपना नहीं पड़े कि भारत माता की जय कहे बल्कि लोग खुद ही भारत माता की जय बोले। उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने हमें ऐसे आदर्श प्रस्तुत करने होंगे कि लोगों के भीतर देशभक्ति की भावना पैदा हो। संघ की भूमिका के बारे में बोलते हुए भागवत ने कहा कि संघ का का है ऐसे लोगों का समूह तैयार करता है जिनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना हो।