उत्तर प्रदेशलखनऊ

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं लड़कियां, बस सपोर्ट की जरूरत -अनीता मिश्रा

ब्यूटी क्षेत्र में कैरियर पर सेमीनार, सम्मानित की गयी कॉलेज की टॉपर छात्राएं

-डी.एन. वर्मा

लखनऊ : कैरियर कावेंट गर्ल्स डिग्री कालेज विकास नगर में शिक्षा क्षेत्र में कैरियर की नई जानकारी देने और उनको मनोबल बढ़ाने के लिये ब्यूटी के क्षेत्र में कैरियर विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सरल केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कालेज की बीए, बीकाम और बीएससी की टॉपर छात्राओं को छात्र सम्मान से नवाजा गया। इन छात्राओं में बीएससी की निधि भाटिया, बीकाम की सबीन अनीस, बीए से सूबी परवीन, मयूरी कन्नौजिया और पूनम को मुख्य अतिथि मोहनलालगंज की ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी और सरल केयर फांउडेशन की रीता सिंह, कैरियर कावेंट गर्ल्स डिग्री कालेज की प्रिसिंपल मेहनाज खान और लैक्मे की अनीता मिश्रा ने सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी ने कहा, कालेज में टॉपर का सम्मान होने से दूसरे छात्राओं में भी अच्छा करने की ललक जगती है। आज घर-परिवार और समाज लड़कियों को आगे बढ़ाने में हरसंभव मदद के लिये प्रयास कर रहे है। समाज में लड़कियों के आगे बढ़ने के अवसर बढ़ रहे हैं। लड़कियों को अपनी मेहनत से आगे बढऩा चाहिये। सरल केयर फांउडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने कहा, लड़कियों कहा, हौसले बढ़ रहे हैं। घर-परिवार वालों को भी उनका साथ देकर सहयोग करना चाहिए।

लैक्मे एकेडमी इंद्रिरानगर की डायरेक्टर अनीता मिश्रा ने कहां, लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, कालेज में पढ़ाई से लेकर जॉब में वह सबसे आगे जा रही हैं। आज के समय में मेकअप कैरियर का क्षेत्र बड़ा हो गया है, ऐसे में लडकियों को हेयर स्किन और मेकअप के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहिये। इस सेमिनार में कालेज की सौ से अधिक छात्राओं और टीचर ने हिस्सा लिया। कैरियर कावेंट गर्ल्स डिग्री कालेज की प्रिसिंपल मेहनाज खान ने कहा छात्राओं में सीखने की ललक बढ़ती जा रही है, जरूरत इस बात की है कि स्कूल, कालेज उनको सही कैरियर उपयोगी शिक्षा दें। कैरियर के क्षेत्र में बढ रहे अवसरों से छात्राओ को रूबरू कराना जरूरी है। ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिये।

Related Articles

Back to top button