चंडीगढ़: हरियाणा में ब्लैक फंगस के कारण अब तक 75 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 734 से अधिक लोगों का प्रदेश के विभिन्न अस्पताल में उपचार चल रहा है. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी.
सरकार ने बताया कि अब तक हरियाणा में ब्लैक फंगस के कुल 927 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक गुरूग्राम जिले में 242, रोहतक में 214 और हिसार में 211 मामले शामिल हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 31 मई तक हरियाणा के विभिन्न अस्पतालों में 734 मरीज उपचाराधीन हैं. बयान के अनुसार प्रदेश में 118 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर अभी कम नहीं हुआ, इसी बीच ब्लैक फंगस ने नई मुसीबत खड़ी कर दी. देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों में ब्लैक फंगस जैसी बीमारी की देखने को मिल रही है.