CM केजरीवाल की मुश्किल बढ़ सकती है। उनके मंत्री पर हवाला कारोबार करने के आरोप लग रहे हैं।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रियों की मुश्किलों का दौर जारी है। सरकार में केजरीवाल के विश्वासपात्र माने जाने वाले स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन अब हवाला मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जैन को हवाला के माध्यम से करीब 17 करोड़ रुपये के ट्रांसफर मामले में उन्हें समन भेजकर 4 अक्टूबर को उपस्थित होने को कहा है।
इनकम टैक्स ने की जांच
इनकम टैक्स की जांच में जैन पर कथित तौर पर इंडो मेटल इंपैक्स, अकिंचन डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशन और मंगलयातन प्रॉजेक्ट नामक चार कंपनियों को गलत तरीके से 17 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने और कंपनियों से चेक पाने का आरोप है।
जैन ने दी सफाई
उधर जैन ने ऐसे किसी मामले में शामिल होने से साफ इनकार करते हुए ट्विट किया और कहा, ‘जांच के लिए नहीं पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मुझे सिर्फ एक गवाह के तौर पर बुलाया गया है। पहले मैंने इन कंपनियों में इन्वेस्ट किया है लेकिन 2013 से इनसे मेरा कोई नाता नहीं है’
जांच कर रहा विभाग
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस मामले में कोलकाता के हवाला आरोपी जीवेन्द्र मिश्रा का बयान दर्ज किया है। मिश्रा ने अपने बयान में कहा ‘जैन ने गैर कानूनी तरीके से कंपनियों को पैसे ट्रांसफर किए।’
डिपार्टमेंट के अधिकारी जैन के खिलाफ इस तरह के 3 गैर कानूनी मामलों की तहकीकात कर रहे हैं। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के करीब दो साल के शासनकाल में जैन चौथे ऐसे मंत्री हैं जिनपर गंभीर आरोप लगे हैं।