स्पोर्ट्स

हांगकांग ओपन से हट सकती हैं सायना

स्तक टाइम्स/एजेंसी- saina-nehwal-55d044295ef2a_lनई दिल्ली। चाइना ओपन में खिताब से चूकीं भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट सकती हैं। 
 चाइना ओपन के खिताबी मुकाबले में चीन की ली जुईरूई से हारीं भारतीय खिलाड़ी सायना के पैर में दर्द की शिकायत है जिसके बाद उनका 350000 डालर की ईनामी राशि वाले हांगकांग ओपन में खेलना संदिग्ध है। हाल ही में विश्व रैंकिंग में नंबर एक का ताज गंवाने वाली सायना ने इस वर्ष केवल मार्च में इंडिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीता है। 
 
देश की शीर्ष शटलर सायना ने वर्ष की शुरूआत में इंडिया ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट जीतने के बाद आल इंग्लैंड, विश्व चैंपियनशिप और चाइना ओपन जैसे तीन बड़े टूर्नामेंट हारे हैं। 
 
हालांकि हांगकांग ओपन में सायना के हटने से भारत को बड़ा झटका लग सकता है। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में विश्व की 13वें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधू पर दबाव बढ़ जाएगा।
 
सिंधू के सामने पहले ही राउंड में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की कैरोलीना मारिन की चुनौती रहेगी जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि सिंधू का मारिन के खिलाफ 2-3 का अच्छा रिकार्ड रहा है और वह डेनमार्क में भी उनके खिलाफ जीत चुकी हैं। 

 

Related Articles

Back to top button