हांगकांग के एक युवक के जूते से निकले 1000 हीरे
हांगकांग (ईएमएस)। हांगकांग के शेनझेन में एक युवक अपने जूते में 1000 हीरे की तस्करी की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। उसके चलने के अंदाज से कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ। अधिकारियों ने उससे अपने जूते उतारने के लिए कहा। उसने जब अपना जूता निकाला, तो उन्हें स्पार्कलिंग हीरे के कई छोटे-छोटे बैग मिले।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में शेनझेन के कस्टम अधिकारियों ने तस्कर के पास से 212.9 कैरेट के हीरे बरामद किए हैं। वह लुओहू बंदरगाह के पास से जा रहा था, जो हांगकांग को जोड़ता है। वह युवक कभी-कभी पैर के उंगली के सहारे चल रहा था। कस्टम्स अधिकारी वांग के अनुसार बताया कि उसके असामान्य चाल को देखकर उससे जूते उतारने के लिए कहा गया था। इसी तरह अन्य तस्करों के मोजे और स्नैक फूड पैकेज में हीरे मिले हैं। एक आदमी ने नाश्ते के डिब्बे में 1554 हीरे छुपा कर तस्करी की कोशिश कर रहा था।