‘हाई स्पीड ट्रेन के ट्रैक से बंधी रही महिला’, देखें तस्वीरें…
फ्रांस का एक पोस्टर पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस पोस्टर में एक महिला को हाई स्पीड ट्रेन के ट्रैक पर बांधकर दिखाया गया है. लेकिन खास बात ये है कि इस पोस्टर को फ्रांस की एक अदालत ने कानूनी करार दिया है. हालांकि, लोग इस पोस्टर का विरोध कर रहे हैं.
फ्रांस की एक अदालत ने पोस्टर को कानूनी करार देते हुए कहा कि यह हिंसा को बढ़ावा नहीं देता. असल में इस तस्वीर को फ्रांस के बेजियर्स नाम के शहर में लगाया गया था. पोस्टर को बीते साल दिसंबर में फ्रांस की TGV हाईस्पीड ट्रेन के सेलेब्रेशन के मौके पर लगाया गया था. पोस्टर पर लिखा गया- TGV (ट्रेन) से उसे कम तकलीफ हुई होती. इसके बाद फेमिनिस्ट ग्रुप ने इस विज्ञापन का विरोध किया और फ्रांस की इक्वलिटी मिनिस्टर ने भी आलोचना की.
लेकिन अदालत ने कहा कि इस पर सवाल उठाए जा सकते हैं, लेकिन यह कानूनी तौर से अवैध नहीं हैं. लेकिन पोस्टर लगाए जाने से ठीक 4 महीने पहले उत्तरी फ्रांस में एमिलि हैलोउन नाम की महिला को पति ने हाई स्पीड ट्रेन के ट्रैक से बांध दिया था. इसके बाद उनकी मौत हो गई थी. कई लोगों ने इस घटना और पोस्टर में संबंध जोड़कर सवाल उठाए.