अन्तर्राष्ट्रीय

हाफिज सईद के घर धमाके पर पाकिस्तान ने उगला जहर, कहा-रॉ का हाथ

आतंकवाद (Terrorism) के वैश्विक प्रचार-प्रसार का अगुवा पाकिस्तान (Pakistan) अब अपने घर में आतंकियों के ठिकाने पर होने वाले हमलों के लिए भारत को दोषी ठहराने लगा है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पर तोतारंटत का विश्व बिरादरी पर असर नहीं पड़ते देख अब इमरान खान (Imran Khan) उनके हुक्मरान नई नापाक चालों पर उतर आए हैं. इमरान उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने आरोप लगाया है कि लाहौर के जौहर टाउन में हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के घर के पास जो धमाका हुआ था, उसमें भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का हाथ था. इमरान ने भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए वैश्विक समुदाय को आवाज भी दी है.

पंजाब पुलिस प्रमुख सूचना मंत्री फवाद चौधरी के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में एनएसए यूसुफ ने दावा किया कि हमले का मास्टरमाइंड एक भारतीय नागरिक है, जिसका भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से संबंध है. एनएसए यूसुफ ने कहा, ‘इन आतंकवादियों के पास से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, फोरेंसिक विश्लेषण के जरिए हमने मुख्य मास्टरमाइंड इस आतंकवादी हमले के संचालकों की पहचान की है.’ हालांकि उन्होंने कथित संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की है.

यूसुफ ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के बीच कुशल समन्वय के कारण सरकार के पास फर्जी नाम, वास्तविक पहचान संदिग्धों के स्थान के बारे में जानकारी है. बाद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अपनी टीम को विस्फोट की जांच के निष्कर्षों के बारे में आज राष्ट्र को जानकारी देने का निर्देश दिया था कहा था कि नागरिक सैन्य खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय से ‘आतंकवादियों उनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पहचान की गई.’ गौरतलब है कि लाहौर के जोहर टाउन में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (बीओआर) हाउसिंग सोसाइटी में स्थित सईद के घर के बाहर 23 जून को कार के जरिए बम विस्फोट किया गया था. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. 24 अन्य जख्मी हुए थे. किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Related Articles

Back to top button