स्पोर्ट्स
हार से दुखी टिम पेन बोले, इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के आगे कहीं नहीं टिकते एमएस धोनी

इंग्लैंड ने तूफानी बल्लेबाज जोस बटलर (110*) की शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच मैचों की वन-डे सीरीज 5-0 से जीत लिया है। रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी व अंतिम रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने कंगारू टीम को 1 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 34.4 ओवरों में 205 रन बनाए।

इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने विजेता टीम को बधाई देते हुए बटलर की जमकर प्रशंसा की। बटलर ने कहा कि मौजूदा दौर में बटलर सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। लिमिटेड ओवर्स में इस खिलाड़ी की टक्कर का कोई और विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं है।
इसके बाद टिम पेन ने टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के बार में कहा कि धोनी भी बहुत अच्छे हैं लेकिन मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के खेल में जोस बटलर जैसी बल्लेबाजी कोई और नहीं कर सकता।
गौरतलब है आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले जोस बटलर ने इस सीजन में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे। अब इस खिलाड़ी के सामने अगली चुनौती टीम की ही होगी। टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 समेत तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।