दस्तक टाइम्स/एजेंसी- सूरत। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव दो चरणों में यानी की 22 व 29 नवंबर को और मतगणना 2 दिसंबर को होगी। इसके चलते सभी दल चुनावी मैदान में आ चुके हैं। इसी क्रम में कांग्रेसी नेता और पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के वकील बाबू मांगूकिया ने भी रविवार की शाम शहर के पूणा-सीमाडा इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
अनाश-शनाप बोलते ही चले गए मांगूकिया:
हालांकि मांगूकिया आए थे तो कांग्रेसी उम्मीदवार का प्रचार करने, लेकिन वे ऐसा कुछ बोलते रहे कि सभा में मौजूद लोगों को यह समझ ही नहीं आया कि वे कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं या फिर बीजेपी का। मांगूकिया ने भाषण की शुरुआत ही कांग्रेसी उम्मीदवार को ‘खूटल’ (विश्वासघाती) कहकर की। इतना ही नहीं, इसके बाद तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो लोग हार्दिक पटेल के पट्टा लेकर घूम रहे हैं, वास्तव में वे खुद कुछ भी नहीं हैं। ये तो वे लोग हैं जो पाटीदार पटेलों को बेवकूफ बना रहे हैं और पटेलों को उनके झांसे में नहीं आना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, मनपा के सबसे ज्यादा टिकट पाटीदार पटेलों को ही दिए गए हैं। लेकिन, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ किसी भी बैनर या पोस्टर पर हार्दिक पटेल का फोटो नहीं लगाया गया है।
हालांकि मांगूकिया आए थे तो कांग्रेसी उम्मीदवार का प्रचार करने, लेकिन वे ऐसा कुछ बोलते रहे कि सभा में मौजूद लोगों को यह समझ ही नहीं आया कि वे कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं या फिर बीजेपी का। मांगूकिया ने भाषण की शुरुआत ही कांग्रेसी उम्मीदवार को ‘खूटल’ (विश्वासघाती) कहकर की। इतना ही नहीं, इसके बाद तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो लोग हार्दिक पटेल के पट्टा लेकर घूम रहे हैं, वास्तव में वे खुद कुछ भी नहीं हैं। ये तो वे लोग हैं जो पाटीदार पटेलों को बेवकूफ बना रहे हैं और पटेलों को उनके झांसे में नहीं आना चाहिए।