राष्ट्रीय

हार्दिक पटेल ने उल्टा दांडी मार्च वापस लिया

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
hardik_1अहमदाबाद। पिछड़े वर्ग का आरक्षण गुजरात के पटेलों को दिलाने के लिए उल्टा दांडी मार्च पर अड़े आंदोलनरत पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने अपनी यह योजना वापस ले ली है। पटेल के उल्टा दांडी पर अड़ जाने और गुजरात सरकार द्वारा किसी भी कीमत पर इसकी अनुमति न देने की घोषणा के बाद नवसारी में दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पटेल के पक्ष में गुजरात के बाहर से भी काफी लोग पहुंच गए थे। एक सप्ताह में दूसरी बार हुए नाटकीय घटनाक्रम में पाटीदार समिति ने अंतत: शनिवार रात उल्टा दांडी मार्च का आह्वान वापस ले लिया। इससे पहले गुजरात सरकार के प्रवक्ता और राज्य के कैबिनेट मंत्री सौरभ पटेल ने मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और समिति के नेताओं के बीच सोमवार को बातचीत की सहमति बनाने में मध्यस्थता की थी। दोनों पक्षों के बीच अब सोमवार को बातचीत का अगला चरण होगा।

Related Articles

Back to top button