ज्ञान भंडार
हिंसा के खौफ पर भारी पड़ी आस्था, नवरात्र में माता वैष्णों देवी के दरबार पहुंचे 1.40 लाख लोग
कश्मीर हिंसा के चलते भी माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई विशेष कमी नहीं आई है । बीते वर्षों के तरह ही इस बार भी माता के दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या 1 लाख से ज्यादा ही रही है ।
हालांकि वर्ष 2016 के नवरात्र पर्व पर पहले पांच दिन में मां वैष्णों देवी के दर्शन को आने वाले भक्तों की संख्या 1.4 लाख के आंकड़े तक ही पहुंच सकी है। इससे पहले वर्ष 2015 में नवरात्र के पहले पांच दिनों में 1.6 लाख भक्तों ने प्राकृतिक पिण्डियों के समक्ष नमन किया था।
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक संख्या में यह गिरावट मामूली है तथा इस प्रकार का उतार चढ़ाव अकसर देखने को मिलता रहता है। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन 41733, दुसरे दिन 31457, तिसरे दिन 25856 व चोथे दिन 19771 भक्तों ने दर्शन किए थे।