ज्ञान भंडार

हिमाचल उपचुनाव में लहराया भगवा, डाॅ. अनिल धीमान 8,290 वोटों से जीते

चंडीगढ़।हिमाचल में भोरंज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी को 8,290 वोटों के अंतर से हरा दिया। भाजपा के डॉ. अनिल धीमान को 24,434 मत पड़े, जबकि कांग्रेस की प्रोमिला को 16,144 मत पड़े। इस उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। पढ़ें पूरी खबर…हिमाचल उपचुनाव में लहराया भगवा, डाॅ. अनिल धीमान 8,290 वोटों से जीते
 

-इनमें आजाद प्रत्याशी पवन कुमार को 4630, रमेश डोगरा को 974 व कुसुम आजाद को 403 वोट पड़े।
-उल्लेखनीय है कि यह सीट भाजपा के पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान के निधन के कारण खाली हो गई थी।
-भाजपा ने यहां से उनके पुत्र डॉ. अनिल धीमान को मैदान में उतारा था।
-कांग्रेस ने भी पहले यहां से एपीएमसी के चेयरमेन प्रेम कौशल को टिकट दिया था, लेकिन दूसरे ही दिन यहां से कांग्रेस ने उनका टिकट काट कर प्रोमिला को मैदान में उतारा।
-वीरवार को चुनावी मतगणना में 13 रांउड की मतगणना में शुरु से ही भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बनानी शुरु कर दी थी।
-चुनावी नतीजे आने के बाद भाजपाइयों ने जीत का जश्न मनाया और जुलूस निकाला । भाजपाइयों ने मिठाईयां भी बांटीं ।
-पूर्व सीएम प्रेमकुमार धूमल के आवास समीरपुर में भी लोगों का बधाईयां देने का तांता लगा रहा।
 
पूर्व सीएम एवं विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल का गृह क्षेत्र…
यह सीट पूर्व सीएम एवं विपक्ष के नेता प्रेम कुमार के गृह क्षेत्र का विधानसभा क्षेत्र है।
-धूमल ने जीत के बाद कहा है कि हिमाचल में जीत का सिलसिला शुरु हो गया है।
-सीएम वीरभद्र सिंह इस हार के बाद इस्तीफा दें ओर विधानसभा को भंग कर चुनाव करवाएं, क्योंकि प्रदेश की जनता चाहती है कि हिमाचल में भाजपा की सरकार शीघ्र बनें।
-उनका कहना है कि हिमाचल से भी कांग्रेस मुक्त का सिलसिला इस उपचुनाव से शुरु हो गया है।

Related Articles

Back to top button